Magarmach Aur Hiran Ki Ladai : तालाब पार कर रहे हिरण के झुंड पर मगरमच्छ  ने कर दिया हमला, हिरण ने भी दे दिया चकमा   

By
On:
Follow Us

Magarmach Aur Hiran Ki Ladaiआपने जंगल से सामने आए कई शिकार के वीडियो देखे होंगे आज कल सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में इस तरह के वीडियो कभी भी वायरल हो जाते है। पानी का शिकारी सिर्फ एक ही जानवर माना जाता है और वो है मगरमच्छ जो की बाघ से लेकर शेर को भी पानी में अपना शिकार बना लेता है।  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा हि वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की हिरणों झुण्ड तालाब पार  कर रहा है तभी वहां आकर अचानक मगरमच्छ आ जाता है और हिरण पर हमला बोल देता है लेकिन हिरण किसी तरह मगरमच्छ से बच निकलता है।  

हिरण ने दिया चकमा 

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि विशाल मगरमच्छ पानी में शिकार की तलाश में छिपा हुआ था. इधर थोड़ी ही दूर हिरणों का छोटा सा झुंड दूसरी तरफ जाने के लिए पानी में उतर आया. झुंड तैरकर दूसरी तरफ पहुंच ही रहा था कि तभी घात लगाए बैठा मगरमच्छ शिकार की तरफ बढ़ने लगा

वो तेजी से शिकार की तरफ झपटा मगर छोटे से हिरण ने ऐसा चकमा दिया वो कुछ समझ नहीं पाया. दरअसल उसने जैसे ही हिरण पर हमला किया वो समझदारी से तुरंत पीछे की तरफ घूम गया और मगरमच्छ के मुंह का निवाला बनने से बच गया. इसमें देख सकते हैं कि बाद में बचे हुए हिरण भी आसानी से दूसरी तरफ चले गए.

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर wildlifeanimall नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment