Car Me Nikla King Cobra : कार में छिप कर बैठे थे नागराज, बड़ी मुश्किल से किया गया रेस्क्यू  

By
On:
Follow Us

Car Me Nikla King Cobraहमारे में देश में कई प्रकार और कई प्रजातियों के सांप पाए जाते है जिसमे से कुछ काफी खतरनाक होते है जो अगर हमला कर दे तो इंसान का बचना मुश्किल हो जाता है जिनमे से भारत में पाए जाने वाला सबसे खतरनाक और जेह्रीला सांप है किंग कोबरा जो अगर किसी इंसान को एक बार डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।  कोबरा सांप कई बार अपनी सुरक्षा के लिए यहाँ वहां छिप जाते है, जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक खतरनाक किंग कोबरा गाडी में घुस गया है और कार के निचले जिससे में है जिसे रेस्क्यू करने के लिए टीम आती है और टीम को कड़ी मसक्कत करनी पड़ती है।  

कार में निकल king cobra 

यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा रहा है कि एक कोबरा गाड़ी के नीचे छुपकर बैठा है. कोबरा ऐसी जगह पर छुपा हुआ है, जिसको देख पाना भी आसान नहीं है. अगर ये कोबरा छुपकर किसी पर हमला कर दे तो वह काफी घातक भी साबित हो सकता है. हालांकि सांप के रेस्क्यू के लिए सांप पकड़ने वाले शख्स को बुलाया जाता है. स्नेक केचर की मदद से कोबरा का रेस्क्यू किया जाता है.

ऐसे निकाला बाहर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा कोबरा गाड़ी के नीचे छुपा हुआ है, जिसके देखने के लिए लाइट जलानी पड़ती है. कोबरा गाड़ी के नीचे जहां छुपा था वहां से उसे धीरे-धीरे निकाला जाता है. हालांकि कोबरा भी काफी चालाक था, वह गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश भी करता है.

सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा 

हालांकि आखिरी में कोबरा को पकड़ लिया जाता है और काले कपड़े के थैले में उसे बंद कर लिया है. इसके बाद कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जाता है, जिसके बाद लोगों की सांस में सांस आई.

Source – Internet 

Leave a Comment