जमानत के बाद इंदौर पहुंचे थे कालीचरण
इंदौर – महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण का इंदौर में तलवार और हंसिया लहराने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें वो खुलेआम हथियार लहराते नजर आ रहे हैं।
जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि इंदौर में कालीचरण का खुलेआम तलवार और हंसिया लहराकर कानून को चुनौती देना यह सिद्ध करता है कि गोडसेवादी विचारधारा ने भाजपा पर कब्जा कर लिया है।
वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस कमिश्नर खामोश हैं। आर्म्स एक्ट के तहत इस मामले में तीन साल की अधिकतम सजा हो सकती है।
मप्र कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के सीएम को वीडियो भेजकर कालीचरण की जमानत खारिज कराने का निवेदन किया है। इसके साथ ही मप्र के सीएम और डीजीपी से भी कालीचरण पर फिर से FIR दर्ज कर रासुका ( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।