Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Dance India Dance Super mom : बैतूल का नाम रोशन करने वाली साधना मिश्रा का हुआ स्वागत

By
On:

डीआईडी सुपर मॉम में हुई थी शामिल

बैतूल -Dance India Dance Super mom – डांस के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली साधना मिश्रा ने बैतूल का नाम रोशन करते हुए जीटीवी के प्रसिद्ध शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम में शामिल हुई। आज साधना मिश्रा का बैतूल आगमन हुआ। इस मौके पर बैतूल रेलवे स्टेशन पर उनके परिवार और नागरिकों ने स्वागत किया। इसके बाद उनके पति मुकुंद मिश्रा के साथ उन्हें बघ्घी पर बैठाकर शहर का भ्रमण कराते हुए गाजे-बाजे के साथ उन्हें घर तक पहुंचाया।

पहला राऊंड हुआ था भोपाल में आखरी मुम्बई में

देश के प्रसिद्ध जीटीवी के डांस इंडिया डांस सुपर मॉम शो के लिए आडिशन में चयन होने के बाद 17 मई को भोपाल में हुए राऊंड में साधना मिश्रा शामिल हुई थी और इसके बाद 22 मई को मुम्बई में दूसरे राउंड में शामिल हुई। तीसरा राउंड 25 मई को मुम्बई में हुआ था इसके बाद उनको सफलता मिलती गई और वे टॉप 12 में शामिल हुई। इसके बाद एलिमेशन में टॉप 6 और उसके बाद फिनाले में पहुंची। रविवार रात 10 बजे फिनाले का प्रसारण होगा।

बैतूल के सपोर्ट से यहां तक पहुंची

रेलवे स्टेशन पर मीडिया से चर्चा करते हुए साधना मिश्रा ने कहा कि पूरे बैतूल को दिल से जितना शुक्रिया करूं शायद बहुत कम होगा। क्योंकि बैतूल के बिना सपोर्ट के यहां तक नहीं पहुंच पाती। सबसे पहला मेरे पूरे बैतूलवासियों को थैंक्स, मेरे फ्रें ड सर्किल, मेरे माता-पिता, परिवार सभी लोगों को थैंक्स। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उस इंटरनेशनल जीटीवी के मंच पर अपने बैतूल के नाम को हाईलाइट कर पाई जो लोग बैतूल नाम सुनकर पूछते थे की बैतूल कहां पर है? शायद अब कोई यह नहीं पूछेगा कि बैतूल कहां पर है? मुझे इस ऊंचाई तक पहुंचाने में मेरे डांस गुरू भरत सर का बहुत बड़ा योगदान है। जो मैं सीखकर आई हूं वो अपने बैतूल को देना चाहती हूं। शायद अब डांस के क्षेत्र में बाहर से किसी को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह पहुंचे स्वागत करने

मुम्बई से वापस आई साधना मिश्रा का रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने श्रीमती दीपाली डागा, राजेश अग्रवाल बबलू, श्रीमती मंजू गर्ग, अध्यक्ष अग्रवाल महिला मंडल, संजय अग्रवाल, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती रक्षा अग्रवाल अध्यक्ष जिला अग्रवाल महिला महासभा, लता नागले, साक्षी शर्मा, श्रीमती मीना खण्डेलवाल, राजू अग्रवाल मोना ज्वेलर्स, प्रवीण गर्ग, डॉ. कांत दीक्षित, पं. दिवाकर शास्त्री, अरूण सिंह किलेदार, सुनील द्विवेदी, संदीप अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, डॉ. विनय चौहान, श्रीमती ममता डहाके, श्रीमती करूणा गर्ग, श्रीमती नीलिमा दुबे, श्रीश चौधरी, राजीव खण्डेलवाल, रक्कू शर्मा, उत्तम दीक्षित, महेश गोयल, संजू द्विवेदी, डैनी सावन कुमार, रमेश भाटिया सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Dance India Dance Super mom : बैतूल का नाम रोशन करने वाली साधना मिश्रा का हुआ स्वागत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News