बैतूल – Pandit Pradeep Mishra ji -प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा का बैतूल जिले में दिसंबर माह में आगमन होगा। बडोरा में बैतूलबाजार मार्ग पर स्थित किलेदार गार्डन में पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा।
जिले के शिक्षक दंपत्ति के आग्रह पर पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि दो साल पहले उनके द्वारा गुरूजी से आग्रह किया था। अब उनका अागमन जिले में तय हो गया है।
आयोजन के लिए जिले के लोगों का सहयोग मिलेगा। इसकी तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है। बडोरा से बैतूलबाजार मार्ग पर स्थित किलेदार गार्डन में आयोजन के लिए टेंट, साउंड, सजावट समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए तैयारी की जा रही है।
आयोजन स्थल के पास में ही स्थित एक अन्य मैरिज गार्डन में या फिर किसी अन्य भक्त के निवास पर गुरुजी पं. प्रदीप मिश्रा के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।