बैतूल – मामला बैतूल के बालक बाबा की गली के पीछे गौठान क्षेत्र का है जहां बंद घर में दिए से भयानक आग लगने से घर मैं रखा काफी सामान जल कर खाक हो गया एवं हजारों रुपए का हुआ नुकसान बताया जा रहा है।
वही वार्ड वासियों ने बताया है कि जिनके घर में आग लगी है वो गीता बाई का मकान है ये यह किराए से काफी समय से रह रही थी और यह बाजार में सब्जी भाजी बेचने का काम करती हैं।
घर में भगवान के पास दीया लगाने के बाद घर में ताला लगाकर किसी काम से गई थी तभी यह घटना गठित हो गई तभी वार्ड वासियों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया परंतु जब तक घर में रखा काफी समान जलकर खाक हो चुका था मगर एक अच्छी बात या रही की इसमें किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।





