खबरवाणी
ग्राम पंचायत सलैया में भ्रष्टाचार का नया खुलासा, बिना काम किए निकले मस्टरोल
बगडोना
ग्राम पंचायत सलैया पहले ही गंदे पानी को लेकर वायरल हुए वीडियो के कारण सुर्खियों में थी, और अब पंचायत का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर उजागर हुआ है। इस बार मामला सीधे-सीधे मस्टरोल घोटाले से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की मस्टरोल सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मस्टरोल एक जागरूक ग्रामीण द्वारा सामने लाई गई है, जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जो कभी काम पर गए ही नहीं, इसके बावजूद उनके नाम पर पूरी हाजिरी दिखाई गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सलैया में शासन की राशि की खुली बंदरबांट की जा रही है। जिन लोगों ने पंचायत के किसी भी निर्माण कार्य में एक दिन भी काम नहीं किया, उनके नाम पर मजदूरी निकाल ली गई।
इस खुलासे के बाद गांव में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब इस पूरे मामले की शिकायत सीधे कलेक्टर से की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
अब सवाल यह है कि बिना काम किए मजदूरी कैसे निकल गई?
जिम्मेदार कौन है — पंचायत सचिव, सरपंच या
रोजगार सहायक?
इन सभी सवालों का जवाब अब ग्राम पंचायत को ही देना होगा।
फिलहाल सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।





