खबरवाणी
जीरामजी का कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार- भाजपा
मुलताई।विकसित भारत जी राम जी कानून 2025 जिसका पूरा नाम विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) है,यह मनरेगा का एक उन्नत रूप है इस कानून में ग्रामीण परिवार को प्रतिवर्ष 100 की जगह 125 दिनो का गारंटी वाला और कुशल शारीरिक रोजगार प्रदान करता है। जिसका उद्देश्य विकास को टिकाऊ एवं जलवायु अनुकूलता के साथ जोड़ना है। जिस पर कांग्रेस द्वारा दुष्प्रचार कर भ्रमित किया जा रहा है। जिस पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने पलटवार किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी रामचरण मालवीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मजदूरों को रोजगार एवं आजीविका की सुरक्षा देने वाली केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत जी राम जी कानून 2025 लागू किया है। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा हल्ला मचाते हुए दुष्प्रचार कर भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है l भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने जी राम जी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया रोजगार गारंटी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए अब 100 की बजाय 125 दिन कार्य करने का अवसर दिया l डिजिटल भुगतान तथा आधार आधारित सत्यापन से भुगतान में देरी एवं मजदूरी में कटौती जैसी समस्या पर रोक लगेगी l वर्तमान योजना में यदि निर्धारित अवधि में काम उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो श्रमिकों को अनिवार्य बेरोजगारी भत्ता मिलेगा l पूर्व की कमियों को दूर करने के उद्देश्य से इस विधेयक में कड़ी निगरानी एवं जवाब देही प्रावधान शामिल किए गए हैं l विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) अधिनियम 2025 का पारित होना भारत की ग्रामीण रोजगार गारंटी व्यवस्था के एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है l केंद्र सरकार का यह कानून ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने, आय को स्थिर कर आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा l किसानों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए श्री साहू के अनुसार 60 दिन तक रोकने की अनुमति मिलने से बुवाई एवं कटाई के व्यस्त मौसम में कृषि कार्य के लिए मजदूर की आसानी से मिल सकेंगे l पूर्व की यूपी सरकार द्वारा जिसे मनरेगा का नाम दिया गया था अब की विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक एवं बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने भ्रष्टाचार मुक्त होने के साथ ही मजदूर एवं किसानों के लिए महत्वपूर्ण होगी l





