Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उमरिया में पदस्थ जवान के मिले शव मामले में हत्या का केस दर्ज, जांच शुरू

By
On:

खबरवाणी

उमरिया में पदस्थ जवान के मिले शव मामले में हत्या का केस दर्ज, जांच शुरू

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम हरदौली के पास मोक्षधाम किनारे नाले में 30 जनवरी को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने हत्या की पुष्टि की है। जांच में मृतक की पहचान उमरिया में पदस्थ पुलिस जवान के रूप में हुई है। घटना के बाद से पुलिस विशेष जांच दल के माध्यम से मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने बताया 30 जनवरी 2026 को थाने में सूचना मिली कि ग्राम हरदौली के पास नाले में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को थाना मुलताई को सूचना मिली कि ग्राम हरदौली के पास नाले में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पाए जाने पर घटनास्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी
एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची मौके का निरीक्षण किया। मृतक के पास पुलिस जैकेट, पैंट एवं टोपी होने से उसके पुलिस विभाग से जुड़े होने की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के फोटो सोशल मीडिया एवं विभागीय ग्रुपों में साझा किए गए।पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन नए बताया मृतक की पहचान आरएस सरयाम, जवान, 8वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल, छिंदवाड़ा के रूप में हुई। मृतक वर्तमान में 8वीं बटालियन की ‘ई’ कंपनी, उमरिया में पदस्थ था। वह 26 जनवरी 2026 को बैतूल मे निवासरत महिला मित्र से मिलने आया था। जो 29 जनवरी को छिंदवाड़ा वापस जाने का कहकर निकला था। जिसके बाद 30 जनवरी को उसका सिर कुचला शव मिला।पुलिस द्वारा मामले में हत्या का केस दर्ज जांच के लिए टीम का गठन किया है, टीम द्वारा जांच की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News