Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Budget 2026: पिछले 5 साल में रेलवे को कितना बजट मिला और इस बार कितनी उम्मीद?

By
On:

Budget 2026: भारतीय रेलवे के लिए पिछले पांच साल किसी क्रांति से कम नहीं रहे। सरकार ने रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित और तेज बनाने के लिए खुलकर खजाना खोला है। साल 2021-22 में रेलवे को 2.15 लाख करोड़ रुपये मिले, जो कोविड के बाद रिकवरी और बुनियादी ढांचे पर खर्च हुए। इसके बाद 2022-23 में बजट बढ़कर 2.45 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, जिसमें ट्रैक डबलिंग और विद्युतीकरण पर खास जोर रहा।

वंदे भारत से अमृत भारत तक का सफर

साल 2023-24 में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला, जिसका बड़ा हिस्सा वंदे भारत ट्रेनों और अमृत भारत स्टेशन योजना पर खर्च हुआ। इसके बाद 2024-25 (संशोधित अनुमान) में रेलवे को रिकॉर्ड 5.43 लाख करोड़ रुपये मिले। यह बजट भारी कैपेक्स और सेफ्टी सुधारों के लिए अहम रहा। वहीं 2025-26 के बजट अनुमान में रेलवे को 5.64 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

Budget 2026 से कितनी है उम्मीद

अब नजरें Budget 2026 पर टिकी हैं। जानकारों और सरकारी सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2026-27 में रेलवे को सिर्फ पूंजीगत खर्च के लिए 2.75 से 3 लाख करोड़ रुपये मिल सकते हैं। कुल मिलाकर रेलवे का बजट 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जाने की संभावना जताई जा रही है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हो सकता है।

सुरक्षा पर रहेगा सबसे बड़ा जोर

इस बार बजट का सबसे बड़ा हिस्सा सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च होने की उम्मीद है। खासकर ‘कवच’ एंटी-कोलिजन सिस्टम को देशभर में लागू करने के लिए मोटा फंड मिल सकता है। हाल के रेल हादसों के बाद सरकार सेफ्टी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

Read Also:केला खाने का सही समय क्या है? जानिए ज्यादा फायदे पाने का देसी तरीका

नई ट्रेनें और स्टेशन बनेंगे पहचान

Budget 2026 में 400 से ज्यादा नई वंदे भारत और वंदे स्लीपर ट्रेनों के निर्माण के लिए बड़ा प्रावधान हो सकता है। इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को तेज करने के लिए भी खास फंड मिलने की उम्मीद है। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा छोटे-बड़े स्टेशनों के पुनर्विकास पर भी पैसा खर्च होगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News