Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Price Today: क्या आज भी गिरेंगे सोना-चांदी के दाम? जानें ताजा रेट और बाजार का मिजाज

By
On:

Gold Silver Price Today: बीते शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लगातार दो दिनों तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई। इसी वजह से सोने के भाव में तेज गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर बाजार खुलने से पहले सोना करीब 578 रुपये गिरकर 1,49,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट की चांदी 2,91,922 रुपये प्रति किलो पर रही।

क्या आज भी जारी रहेगी गिरावट?

बाजार जानकारों की मानें तो आज सोना-चांदी में बड़ी गिरावट की संभावना कम है। इसकी दो अहम वजहें बताई जा रही हैं। पहली वजह है कि जो गिरावट आई है, वह ज्यादा तर प्रॉफिट बुकिंग के चलते है, जो किसी भी तेजी वाले बाजार में आम बात मानी जाती है। दूसरी वजह है कि निवेशक फिलहाल बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं।

बजट 2026 से पहले बाजार सतर्क

आज बाजार की नजर पूरी तरह से केंद्रीय बजट 2026 पर टिकी हुई है, जो 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। खासकर सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर निवेशकों में असमंजस है। जब तक सरकार की तरफ से साफ संकेत नहीं मिलते, तब तक सोने-चांदी की कीमतें एक सीमित दायरे में रह सकती हैं।

बजट का ‘एक्स फैक्टर’ क्या कहता है

अगर बजट में सोने की आयात शुल्क में कटौती होती है, तो सोने के दामों में 5,000 से 8,000 रुपये तक की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं अगर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिकी टैरिफ जैसी वजहों से कीमतों में फिर से तेजी लौट सकती है। यानी बजट के बाद ही बाजार की असली दिशा साफ होगी।

Read Also:केला खाने का सही समय क्या है? जानिए ज्यादा फायदे पाने का देसी तरीका

निवेशकों के लिए क्या है सही रणनीति

फिलहाल बाजार में स्थिरता या हल्की कमजोरी देखने को मिल सकती है। अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बजट के बाद का इंतजार करना समझदारी भरा कदम हो सकता है। बजट के ऐलान के बाद कीमतें या तो तेजी से नीचे आ सकती हैं या फिर दोबारा चढ़ान पकड़ सकती हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News