खबरवाणी
मनरेगा बचाओ संग्राम : कांग्रेस का शहीद स्मारक पर धरना, मजदूर हित में उठाई आवाज
आठनेर। शुक्रवार को कांग्रेस संगठन द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बस स्टैंड स्थित शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कांग्रेस की पूर्व सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनहितकारी योजना रही है, जिसके माध्यम से ग्रामीण मजदूरों को रोजगार की गारंटी मिली। इस योजना ने गांवों में पलायन रोकने और गरीब मजदूरों को सम्मानजनक आजीविका देने में अहम भूमिका निभाई थी। नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नई योजनाओं और नीतियों के जरिए मनरेगा के बजट में कटौती कर इसके अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मजदूरों को समय पर काम नहीं मिल रहा, मजदूरी भुगतान में देरी हो रही है और कई जगहों पर काम ही बंद कर दिए गए हैं, जिससे गरीब परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मांग की कि मनरेगा को पूरी मजबूती के साथ लागू किया जाए, बजट बढ़ाया जाए और मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
यह धरना जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा के निर्देश पर आयोजित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, ब्लॉक व जिला स्तर के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।





