Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अब बगल में बैठा इंसान भी नहीं झांक पाएगा, Galaxy S26 Ultra में आ रही है जादुई स्क्रीन

By
On:

Galaxy S26 Ultra: आज के समय में मेट्रो, बस या भीड़-भाड़ वाली जगह पर मोबाइल चलाना किसी टेंशन से कम नहीं। बगल में बैठा इंसान कब आपकी स्क्रीन झांक ले, पता ही नहीं चलता। इसी “शोल्डर सर्फिंग” की समस्या को खत्म करने के लिए Samsung अपने अगले फ्लैगशिप फोन Galaxy S26 Ultra में एक कमाल की प्राइवेसी टेक्नोलॉजी लाने वाला है। इस फीचर के बाद आपकी स्क्रीन सिर्फ आपको ही दिखेगी।

बिना प्राइवेसी फिल्म के मिलेगी पूरी सुरक्षा

अब तक लोग स्क्रीन प्रोटेक्टर या प्राइवेसी गार्ड फिल्म लगाकर दूसरों की नजरों से बचते थे। लेकिन Samsung का नया फीचर पूरी तरह इन-बिल्ट होगा। यानी न कोई एक्स्ट्रा फिल्म, न मोटा टेम्पर्ड ग्लास। यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन के व्यूइंग एंगल को इस तरह कंट्रोल करेगी कि सामने बैठा इंसान कुछ भी नहीं देख पाएगा, चाहे वह कितना ही कोशिश क्यों न कर ले।

हर ऐप के हिसाब से सेट होगी प्राइवेसी

Samsung की इस टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत है इसका कस्टम कंट्रोल। यूजर खुद तय कर सकेगा कि किस ऐप में प्राइवेसी ऑन रखनी है और किसमें नहीं। जैसे ही आप बैंकिंग या UPI ऐप खोलेंगे, स्क्रीन अपने आप प्राइवेट मोड में चली जाएगी। वहीं, अगर आप दोस्तों को फोटो या वीडियो दिखा रहे हैं, तो स्क्रीन नॉर्मल मोड में रखी जा सकती है।

5 साल की मेहनत से तैयार हुआ यह फीचर

Samsung का कहना है कि इस एक फीचर को परफेक्ट करने में उन्हें 5 साल से ज्यादा का समय लगा है। इंजीनियरों ने असल जिंदगी में लोगों की जरूरतों को समझा, टेस्टिंग की और फिर यह टेक्नोलॉजी तैयार की। कंपनी का फोकस सिर्फ सिक्योरिटी नहीं, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस को आसान और स्मार्ट बनाना है।

Read Also:Premanand Ji Maharaj: नाम जप करते समय मन भटकता है? क्या फिर भी मिलता है फल, जानिए प्रेमानंद महाराज से

Galaxy S26 Ultra के साथ फरवरी 2026 में लॉन्च संभव

यह नई प्राइवेसी स्क्रीन Galaxy S26 सीरीज के Ultra मॉडल में देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung इसे फरवरी 2026 में लॉन्च कर सकता है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो पब्लिक प्लेस में फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रखना चाहते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News