Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय अपनी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की T20 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या संजू को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में भेज देना चाहिए।
अश्विन ने बताई मानसिक परेशानी की बड़ी वजह
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन की फॉर्म को लेकर अहम बात कही है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि संजू के दिमाग में इस वक्त बहुत कुछ चल रहा है। जब खिलाड़ी मानसिक तौर पर उलझा रहता है, तो उसे गेंद की लाइन और लेंथ समझने में दिक्कत होती है। अश्विन के मुताबिक, संजू यहां तक पहुंचे हैं तो वह खराब खिलाड़ी नहीं हो सकते।
क्या मिडिल ऑर्डर में भेजना सही समाधान है?
अश्विन ने साफ कहा कि वह संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में भेजने के पक्ष में नहीं हैं। उनके अनुसार, किसी एक खिलाड़ी के लिए टीम का पूरा संतुलन बिगाड़ना सही नहीं होता। अगर किसी खिलाड़ी को जबरदस्ती फिट किया जाता है, तो बाकी खिलाड़ी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगते हैं, जो टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
शुबमन गिल की वापसी से बिगड़ा समीकरण
ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2024 में उन्होंने 3 शतक भी लगाए। लेकिन 2025 में जब शुबमन गिल की T20 टीम में वापसी हुई, तो संजू को मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया। इसके बाद न सिर्फ उनका प्रदर्शन गिरा, बल्कि धीरे-धीरे उनकी टीम से जगह भी चली गई।
मिले मौके का नहीं उठा पाए फायदा
मौजूदा T20 सीरीज में शुबमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे संजू सैमसन को फिर से ओपनिंग का मौका मिला। लेकिन इस मौके को वह भुना नहीं पाए। चार मैचों में उनके स्कोर 10, 6, 0 और 24 रन रहे। ऐसे प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं और फैंस दोनों को निराश किया है।




