Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Punch Facelift Review: कितना दमदार है नया टर्बो पेट्रोल इंजन?

By
On:

Tata Punch Facelift Review: Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर माइक्रो SUV Tata Punch Facelift को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। इस बार Punch पहले से ज्यादा स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और पावरफुल नजर आ रही है। NEWS 24 की टीम ने इस SUV को टेस्ट ड्राइव किया, जहां इसकी सड़क पर मौजूदगी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से कहीं बेहतर महसूस हुआ।

इंजन ऑप्शन: अब ज्यादा पावर और बेहतर परफॉर्मेंस

Tata Punch Facelift में कंपनी ने अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई इंजन विकल्प दिए हैं। इसमें 1.5 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 87.8 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, जो लोग ज्यादा पावर चाहते हैं, उनके लिए 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पूरे 120 PS की पावर और 170 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन हाईवे और ओवरटेकिंग के दौरान काफी दमदार साबित होता है। इसके अलावा CNG पसंद करने वालों के लिए 1.2 लीटर CNG इंजन भी मौजूद है।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस: शहर और हाईवे दोनों में मजा

टेस्ट ड्राइव के दौरान Tata Punch Facelift की सस्पेंशन सेटअप काफी संतुलित लगी। खराब सड़कों पर भी गाड़ी आराम से चलती है। टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में पिकअप शानदार है और स्टीयरिंग कंट्रोल भी बेहतर हुआ है। शहर की ट्रैफिक हो या हाईवे की लंबी दूरी, Punch अब ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस कराती है।

फीचर्स में जबरदस्त अपग्रेड

नई Punch फेसलिफ्ट अब फीचर्स के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Type-C चार्जिंग, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और ESP भी दिए गए हैं।

Read Also:Premanand Ji Maharaj: नाम जप करते समय मन भटकता है? क्या फिर भी मिलता है फल, जानिए प्रेमानंद महाराज से

कीमत और वैरिएंट: बजट में दमदार SUV

Tata Punch Facelift की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये रखी गई है। पेट्रोल टॉप वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, CNG वेरिएंट की शुरुआत 6.69 लाख रुपये से होती है और टॉप मॉडल 9.69 लाख रुपये तक मिलता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News