खबरवाणी
एक शाम शहीदों के नाम : संगीतमय श्रद्धांजलि से गूंजा शोभापुर
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी। संगीत संध्या सांस्कृतिक मंच, शोभापुर कॉलोनी के तत्वावधान में “एक शाम शहीदों के नाम” संविधान पर्व मनाते हुए, संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्टेट बैंक तिराहा, शोभापुर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए जनमानस में देशभक्ति की भावना को सशक्त करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित 15 सेवानिवृत्त फौजियों का सम्मान किया गया। आयोजकों द्वारा उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके त्याग, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को नमन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित नागरिकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फौजियों का अभिनंदन किया।
संगीत संध्या के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को भावविभोर कर दिया। मनोज भट्टाचार्य, देवेंद्र भादे, मनोहर डोंगरे, रंजीत झा, आर्सव भारद्वाज, रेनिता एवं रेणुका भारद्वाज सहित अन्य कलाकारों ने “तुम्हारे हवाले वतन साथियों”, “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “मेरे देश की धरती”, “ऐसा देश है मेरा” जैसे गीतों से श्रोताओं में जोश और गर्व का संचार किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। वरिष्ठजनों ने आयोजन को भावनात्मक, प्रेरणादायक और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। अंत में आयोजकों ने सभी कलाकारों, अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





