Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

किसान संघर्ष समिति ने किया पूजा गोहिते का सम्मान

By
On:

खबरवाणी

किसान संघर्ष समिति ने किया पूजा गोहिते का सम्मान

मुलताई। ग्राम परमंडल निवासी बेटी पूजा गोहिते पिता रेवजी गोहिते का सशस्त्र सेना (असम राइफल्स) में चयन होने पर किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष जगदीश दोड़के एवं तहसील अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने उनके निवास पर पहुँचकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के ने कहा कि पूजा गोहिते ने अखिल भारतीय स्तर पर असम राइफल्स में 294वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर न केवल जिले बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पूजा एकमात्र प्रतिभागी हैं।
तहसील अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि पूजा गोहिते का चयन ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह सिद्ध करता है कि कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।पूजा गोहिते ने बताया कि उन्होंने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए हाईटेक लाइब्रेरी, गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों एवं इंटरनेट सुविधाओं का प्रभावी उपयोग किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News