Silver Price Hike: देश के सर्राफा बाजार में आज एक नया इतिहास रच गया। पहली बार चांदी की कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। वहीं सोने के दाम भी तेजी से बढ़ते हुए 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब आ गए हैं। इस जबरदस्त उछाल ने निवेशकों के साथ-साथ आम लोगों को भी हैरान कर दिया है। बाजार में इसे अब तक की सबसे बड़ी तेजी माना जा रहा है।
MCX पर चांदी में जबरदस्त उछाल
कमोडिटी बाजार में आज चांदी की कीमतों में अचानक तेज उछाल देखने को मिला। MCX पर चांदी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया। जानकारों का कहना है कि चांदी ने इससे पहले कभी इतनी ऊंचाई नहीं छुई थी। लगातार बढ़ती मांग और सीमित सप्लाई ने इसकी कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है।
आखिर क्यों बढ़ रही हैं सोना-चांदी की कीमतें
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना और चांदी की कीमतों में इस तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं। दुनिया के कई देशों में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ा हुआ है। ऐसे माहौल में निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित निवेश की ओर रुख करते हैं। सोना और चांदी सदियों से सुरक्षित निवेश माने जाते रहे हैं, इसलिए इनकी मांग तेजी से बढ़ी है।
अमेरिकी डॉलर की कमजोरी भी बड़ा कारण
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल की एक बड़ी वजह अमेरिकी डॉलर की कमजोरी भी मानी जा रही है। जब डॉलर कमजोर होता है, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी सस्ते पड़ते हैं, जिससे इनकी मांग बढ़ जाती है। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है। इसके अलावा शादी-विवाह का सीजन और निवेश की बढ़ती रुचि ने भी कीमतों को सपोर्ट दिया है।
आम लोगों और निवेशकों के लिए क्या है संकेत
सोना और चांदी की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं, क्योंकि अब गहनों की खरीद और भी महंगी हो गई है। वहीं निवेशकों के लिए यह मौका और जोखिम दोनों लेकर आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौजूदा हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं, हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव भी संभव है। इसलिए निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला लेना जरूरी है।





