Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pre Marriage Health Checkup: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, आगे चलकर पछताना नहीं पड़ेगा

By
On:

Pre Marriage Health Checkup: शादी दो लोगों की नई जिंदगी की शुरुआत होती है, जहां प्यार, भरोसा और जिम्मेदारियां साथ चलती हैं। आमतौर पर शादी से पहले कुंडली मिलान, नौकरी, सैलरी और परिवार पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, लेकिन सेहत को नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि सच यह है कि पति-पत्नी दोनों की अच्छी सेहत पर ही आने वाला पूरा जीवन टिका होता है। समय रहते मेडिकल जांच करा लेने से भविष्य की कई बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है।

प्री-मैरिटल मेडिकल टेस्ट से क्या फायदा होता है

डॉक्टरों के अनुसार शादी से पहले कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट कराना किसी कमी को ढूंढने के लिए नहीं, बल्कि एक-दूसरे को बेहतर समझने के लिए होता है। इससे दोनों पार्टनर अपनी सेहत को लेकर सजग हो जाते हैं और जरूरत पड़ने पर समय रहते इलाज शुरू किया जा सकता है। सही जानकारी होने से शादीशुदा जीवन ज्यादा सुखी और तनाव-मुक्त रहता है, साथ ही आने वाले बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहता है।

दिल की सेहत की जांच है बेहद जरूरी

आजकल कम उम्र में ही हार्ट से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। शादी से पहले ECG और लिपिड प्रोफाइल जैसे टेस्ट कराने से दिल की हालत और कोलेस्ट्रॉल लेवल का पता चल जाता है। अगर पहले से कोई खतरा नजर आता है, तो समय रहते लाइफस्टाइल में बदलाव कर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। यह जांच भविष्य में हार्ट अटैक जैसी समस्याओं के जोखिम को कम करती है।

डायबिटीज टेस्ट से मिलती है सही जानकारी

डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो शुरू में बिना लक्षण के शरीर को नुकसान पहुंचाती रहती है। HbA1c टेस्ट से पिछले कुछ महीनों का शुगर लेवल पता चलता है। शादी से पहले यह जांच इसलिए जरूरी है क्योंकि अनियंत्रित डायबिटीज का असर दांपत्य जीवन, प्रेग्नेंसी और संपूर्ण सेहत पर पड़ सकता है। समय रहते पता चलने पर सही खान-पान और इलाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

Read Also:Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar Last Social Media Post: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आखिरी इमोशनल पोस्ट

फर्टिलिटी और HIV-STD टेस्ट भी हैं जरूरी

हर कपल भविष्य में परिवार बसाने का सपना देखता है। इसलिए पुरुषों के लिए स्पर्म टेस्ट और महिलाओं के लिए हार्मोन या अल्ट्रासाउंड जैसी फर्टिलिटी जांच बेहद जरूरी मानी जाती है। इसके अलावा HIV और अन्य यौन रोगों की जांच भी शादी से पहले करानी चाहिए, क्योंकि कई बार ये संक्रमण बिना लक्षण के होते हैं। यह कदम न सिर्फ पार्टनर बल्कि भविष्य के बच्चों को भी सुरक्षित रखता है और आपसी भरोसे को मजबूत बनाता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News