Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Arijit Singh ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास, फैंस को लगा बड़ा झटका

By
On:

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और दिल को छू लेने वाले गायक Arijit Singh ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। अरिजीत ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि अब उनकी आवाज फिल्मों में सुनाई नहीं देगी। लंबे समय से बॉलीवुड पर राज करने वाले अरिजीत का यह फैसला हर किसी के लिए भावुक कर देने वाला है।

देश को समर्पित रहा अरिजीत सिंह का आखिरी फिल्मी गाना

रिटायरमेंट से ठीक पहले अरिजीत सिंह का एक गाना रिलीज हुआ, जिसे अब उनका आखिरी प्लेबैक सॉन्ग माना जा रहा है। यह देशभक्ति से ओतप्रोत गीत मातृभूमि है, जो सलमान खान की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा है। यह गाना गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही लोगों के दिलों को छू गया। इस गाने में देश के लिए गर्व, बलिदान और जज्बे की झलक साफ दिखाई देती है।

श्रेया घोषाल के साथ आखिरी बार सुनाई दी आवाज

मातृभूमि गाने में अरिजीत सिंह के साथ मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी अपनी आवाज दी है। दोनों की जुगलबंदी ने इस गीत को और भी खास बना दिया। संगीत प्रेमियों का मानना है कि यह गाना अरिजीत के करियर का एक यादगार पड़ाव बन गया है। अब जब यह साफ हो चुका है कि अरिजीत फिल्मों में नहीं गाएंगे, तो यह गीत उनकी फिल्मी यात्रा की आखिरी पहचान बन गया है।

फिल्मों से दूरी लेकिन संगीत से नहीं

अरिजीत सिंह ने यह भी साफ किया है कि वह संगीत की दुनिया को पूरी तरह नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लिया है। इसका मतलब यह है कि वे आगे भी अपने निजी एल्बम, इंडिपेंडेंट म्यूजिक और लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहेंगे। यानी फैंस को उनकी आवाज सुनने को मिलती रहेगी, बस फिल्मों में नहीं।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

फैंस को अब भी नहीं हो रहा यकीन

अरिजीत सिंह के इस फैसले से उनके फैंस बेहद दुखी हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार यही दुआ कर रहे हैं कि काश यह फैसला बदल जाए। किसी ने लिखा कि अरिजीत के बिना बॉलीवुड सूना लगेगा, तो किसी ने कहा कि उनकी आवाज हर जज्बात की पहचान है। भले ही अरिजीत अब फिल्मों में न गाएं, लेकिन उनके गाने और उनकी आवाज हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News