Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया में बदलाव तय

By
On:

 

IND vs NZ: गुवाहाटी में शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीन शून्य की अजेय बढ़त बना ली है। अब चौथा टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है। सीरीज पहले ही भारत के नाम हो चुकी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट कुछ नए चेहरों को आजमाने के मूड में नजर आ रहा है। यही वजह है कि प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

अब तक बेंच पर बैठे श्रेयस अय्यर को चौथे टी20 में मौका मिल सकता है। अय्यर लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं और सीरीज जीतने के बाद उन्हें आजमाना लगभग तय माना जा रहा है। अगर अय्यर को अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है, तो किसी एक बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा।

संजू सैमसन की सीट पर खतरा

शानदार प्रतिभा के बावजूद संजू सैमसन का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में अय्यर की एंट्री से सबसे ज्यादा खतरा संजू सैमसन की जगह पर मंडरा रहा है। टीम मैनेजमेंट सैमसन को आराम देकर अय्यर को आजमाना चाह सकता है। इससे मध्यक्रम को और मजबूती मिल सकती है।

ईशान किशन को मिल सकती है ओपनिंग

अगर संजू सैमसन बाहर होते हैं, तो ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ईशान आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पावरप्ले में तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं। विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में ईशान की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

अर्शदीप सिंह की वापसी लगभग तय

दूसरे टी20 में महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप सिंह को तीसरे मुकाबले में आराम दिया गया था। लेकिन अब चौथे टी20 में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। अर्शदीप डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं और टीम इंडिया को उनकी जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में किसी तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

प्रयोगों का मिलेगा मौका

सीरीज पहले ही भारत के नाम हो चुकी है, इसलिए कप्तान और कोचिंग स्टाफ युवा खिलाड़ियों और बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेंगे। विशाखापट्टनम का मैदान हमेशा से टीम इंडिया के लिए लकी रहा है और यहां बदलाव के बावजूद भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News