Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने कसी कमर

By
On:

बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने सरकार को संसद में घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने की। इस बैठक का मकसद साफ था कि बजट सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाना है और सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जाए।

सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई अहम बैठक

दिल्ली में हुई इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े और अनुभवी नेता शामिल हुए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, नासिर हुसैन, मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी जैसे नेताओं ने रणनीति पर गहन चर्चा की। बैठक में दोनों सदनों में फ्लोर मैनेजमेंट और विपक्षी दलों के साथ तालमेल पर खास जोर दिया गया।

किन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक नासिर हुसैन ने बताया कि पार्टी बजट सत्र में आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। इनमें मनरेगा, बेरोजगारी, महंगाई, साफ पीने का पानी, देश की आर्थिक स्थिति, विदेश नीति और अरावली क्षेत्र से जुड़े पर्यावरणीय मसले शामिल हैं। इन मुद्दों के जरिए कांग्रेस सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी।

राहुल गांधी ने दिए साफ निर्देश

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने बैठक में साफ कहा कि संसद के भीतर उन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जाए, जो सीधे आम लोगों की जिंदगी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, प्रदूषण और ग्रामीण रोजगार जैसे सवालों पर सरकार से जवाब लिया जाना चाहिए, ताकि जनता की आवाज संसद तक पहुंचे।

इंडिया गठबंधन की साझा रणनीति पर भी मंथन

कांग्रेस यहीं नहीं रुकी है। बजट सत्र से पहले इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की भी एक बैठक बुलाई गई है। यह बैठक राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में होगी। इसमें संसद के भीतर साझा रणनीति बनाने पर चर्चा होगी, ताकि सरकार को एकजुट होकर घेरा जा सके।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

कब से शुरू होगा बजट सत्र

बजट सत्र का पहला चरण बुधवार से शुरू होगा। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जो लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में दिया जाएगा। इसके बाद एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण तेरह फरवरी तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News