Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च टाइमलाइन लीक

By
On:

Samsung Galaxy S26 Series: स्मार्टफोन की दुनिया में फरवरी आते ही हलचल तेज हो गई है और इसी बीच Samsung Galaxy S26 Series को लेकर एक बड़ा लीक सामने आया है। भले ही सैमसंग ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, लेकिन मशहूर टिप्स्टर Ice Universe की मानें तो Galaxy S26 सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन लगभग साफ हो चुकी है। इस लीक ने टेक लवर्स और Samsung फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

फरवरी में होगा Galaxy Unpacked इवेंट

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट 25 फरवरी 2026 को आयोजित कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह इवेंट पहले साउथ कोरिया में होगा, लेकिन आमतौर पर सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को लगभग उसी समय ग्लोबल मार्केट में भी पेश करता है। यानी भारत समेत बाकी देशों में भी इसी टाइमफ्रेम में Galaxy S26 सीरीज देखने को मिल सकती है।

Galaxy S26 Series की पूरी लॉन्च टाइमलाइन

अगर यह लीक सही साबित होता है, तो Galaxy S26 Series का शेड्यूल कुछ इस तरह हो सकता है।
25 फरवरी 2026 को सीरीज का ऑफिशियल लॉन्च होगा।
26 फरवरी से 4 मार्च तक प्री सेल या अर्ली एक्सेस फेज चल सकता है।
5 मार्च से 10 मार्च के बीच ऑफिशियल प्री ऑर्डर शुरू होने की संभावना है।
11 मार्च 2026 से ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल्स की शुरुआत हो सकती है।
हालांकि प्री सेल और प्री ऑर्डर के फर्क को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

Galaxy S26 Series से क्या हैं उम्मीदें

अब तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक Galaxy S26 सीरीज में बड़े बदलाव कम और छोटे लेकिन अहम सुधार ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार 256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट हो सकता है, जो सीधे तौर पर Apple की हालिया रणनीति को टक्कर देगा। इससे यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

डिजाइन, कलर और फीचर्स पर नजर

Galaxy S26 सीरीज में Black, White, Sky Blue और Cobalt Violet जैसे कलर ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, हालांकि कुछ रंग मार्केट स्पेसिफिक भी हो सकते हैं। Galaxy S26 Ultra में बेहतर डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और हल्के डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कैमरा और परफॉर्मेंस में भी छोटे लेकिन असरदार अपग्रेड की चर्चा है।

फिलहाल सैमसंग की तरफ से कोई टीजर या इनवाइट जारी नहीं हुआ है, इसलिए Galaxy S26 Series से जुड़ी सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। आधिकारिक ऐलान के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी, लेकिन इतना तय है कि 2026 की शुरुआत सैमसंग के लिए काफी बड़ी होने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News