Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Skin Care Natural Remedies: सर्दियों में क्यों फीकी पड़ जाती है चेहरे की रंगत

By
On:

Skin Care Natural Remedies: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर दिखता है। ठंडी हवा और रूखे मौसम की वजह से चेहरे की नमी खत्म होने लगती है। स्किन ड्राई हो जाती है और वो नैचुरल चमक गायब सी लगने लगती है। ऐसे में लोग महंगे सीरम और क्रीम खरीद लेते हैं, लेकिन कई बार उनसे भी मनचाहा नतीजा नहीं मिलता। सच यह है कि सर्दियों में स्किन को जरूरत होती है सादगी और पोषण की।

महंगे प्रोडक्ट छोड़िए, घर की चीजें अपनाइए

अगर आप भी सर्दियों में चेहरे पर दूध जैसी चमक चाहते हैं, तो आपको पार्लर जाने या हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में रखी कुछ देसी चीजें ही आपकी स्किन को अंदर से पोषण दे सकती हैं। ये नुस्खे न सिर्फ सस्ते हैं बल्कि पूरी तरह प्राकृतिक भी हैं, जिससे किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता।

बेसन और हल्दी से पाएं इंस्टेंट निखार

बेसन और हल्दी का इस्तेमाल हमारी दादी नानी के जमाने से होता आ रहा है। बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है और हल्दी स्किन को चमक देने के साथ दाग धब्बों को भी हल्का करती है। गुलाब जल मिलाने से चेहरे को ठंडक और ताजगी मिलती है। सर्दियों में यह पैक रूखी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

एलोवेरा और विटामिन ई से लौटेगी खोई नमी

एलोवेरा स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइस्चर देता है और विटामिन ई त्वचा की मरम्मत करता है। दोनों को मिलाकर लगाने से चेहरा मुलायम, चमकदार और फ्रेश नजर आता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए यह उपाय बहुत फायदेमंद है जिनकी स्किन सर्दियों में खिंची खिंची और बेजान लगने लगती है।

दही और कॉफी से मिलेगा नैचुरल ग्लो

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट बनाता है और कॉफी डेड स्किन हटाने में मदद करती है। जब दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है, तो स्किन साफ, चमकदार और हेल्दी नजर आने लगती है। यह उपाय खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जिनकी त्वचा थकी हुई और मुरझाई सी दिखती है।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

नियमित देखभाल से बरकरार रहेगी सर्दियों की चमक

अगर आप इन घरेलू नुस्खों को हफ्ते में दो से तीन बार अपनाते हैं, तो सर्दियों में भी आपकी त्वचा दमकती रहेगी। साथ ही पानी पीना और हल्का मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें। याद रखिए, खूबसूरत त्वचा के लिए महंगे प्रोडक्ट नहीं बल्कि सही देखभाल और देसी नुस्खे ही सबसे बड़ा राज हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News