Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Masik Karthigai 2026: माघ मास की मासिक कार्तिगई का महत्व

By
On:

Masik Karthigai 2026: मासिक कार्तिगई का पर्व विशेष रूप से दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह व्रत तब आता है जब चंद्रमा कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करता है। माघ मास की मासिक कार्तिगई भगवान शिव और उनके पुत्र भगवान कार्तिकेय को समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन दीप जलाने और व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति और साहस की प्राप्ति होती है।

कब है माघ मास की मासिक कार्तिगई 2026

साल 2026 में माघ मास की मासिक कार्तिगई 27 जनवरी, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कार्तिकेय के लिए विशेष व्रत और पूजा का विधान है। मान्यता है कि इसी दिन दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मकता का वास होता है। कार्तिगई दीपम का विशेष महत्व होता है, जिसे संतान सुख और विजय का प्रतीक माना जाता है।

भगवान कार्तिकेय कौन हैं और क्यों पूजे जाते हैं

भगवान कार्तिकेय को शिव और माता पार्वती का पुत्र माना जाता है। इन्हें स्कंद, मुरुगन, कुमारस्वामी और सुब्रमण्य के नाम से भी जाना जाता है। ये देवताओं के सेनापति हैं और साहस, शक्ति और बुद्धि के प्रतीक माने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से भय, रोग और शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है। युवाओं और विद्यार्थियों के लिए इनकी पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है।

मासिक कार्तिगई की पूजा विधि

मासिक कार्तिगई के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें। घर के पूजा स्थान को अच्छे से साफ कर चौकी पर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित करें। गंगाजल से अभिषेक करें और चंदन का लेप लगाएं। दीपक जलाकर भगवान के सामने श्रद्धा भाव से मंत्रों का जाप करें। इस दिन व्रत रखने का विशेष महत्व है और तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए। फलाहार करना उत्तम माना जाता है।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

भगवान कार्तिकेय के मंत्र और उनका फल

मासिक कार्तिगई के दिन भगवान कार्तिकेय के मंत्रों का जाप करने से विशेष पुण्य फल मिलता है। ओम सरवण भवाय नमः और ओम कार्तिकेय नमः का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है। कार्तिकेय गायत्री मंत्र बुद्धि और साहस को बढ़ाता है। स्कंद मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है। नियमित श्रद्धा से की गई पूजा भगवान कार्तिकेय की विशेष कृपा दिलाती है।

माघ मास की मासिक कार्तिगई पर अगर विधि विधान से पूजा की जाए, तो जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News