Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मन की बात का 130वां एपिसोड और गणतंत्र दिवस का संदेश

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2026 के पहले मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से दिल से संवाद किया। यह मन की बात का 130वां एपिसोड था, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस का खास जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 18 साल की उम्र में वोटर बनना जिंदगी का बड़ा पड़ाव होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जब कोई पहली बार मतदाता बने, तो समाज मिलकर उसे बधाई दे। इससे लोकतंत्र की अहमियत और मजबूत होगी।

स्टार्टअप इंडिया और जेन जेड की ताकत

प्रधानमंत्री ने साल 2016 में शुरू हुए स्टार्टअप इंडिया अभियान को याद किया और कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। इस सफर के असली हीरो हमारे युवा हैं। पीएम मोदी ने जेन जेड की तारीफ करते हुए कहा कि आज के युवा वो काम कर रहे हैं जिसकी कल्पना दस साल पहले मुश्किल थी। उन्होंने सभी से अपील की कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में अब हमें गुणवत्ता पर सबसे ज्यादा जोर देना होगा।

जनभागीदारी से बदली तस्वीर, नदियां और जल संरक्षण

मन की बात में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की मिसाल दी। आजमगढ़ में लोगों ने मिलकर तमसा नदी को नया जीवन दिया। वहीं अनंतपुर में जल संकट से जूझ रहे इलाकों में जलाशयों की सफाई कर हरियाली लौटाई गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोग एकजुट होकर संकल्प लेते हैं, तो नामुमकिन भी मुमकिन बन जाता है।

भजन क्लबिंग और नई पीढ़ी की भक्ति

पीएम मोदी ने जेन जेड की एक नई पहल भजन क्लबिंग की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के युवा भक्ति को नए अंदाज में अपना रहे हैं। मंच भले ही आधुनिक हो, लेकिन भाव पूरी तरह आध्यात्मिक है। संगीत और भजनों के जरिए युवाओं का जुड़ाव हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी परंपराएं आज दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ रही हैं।

Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका

परिवार, स्वच्छता और समाज की असली ताकत

प्रधानमंत्री ने गुजरात के बेचाराजी गांव की सामूहिक रसोई की परंपरा को प्रेरणादायक बताया, जहां पूरा गांव साथ बैठकर भोजन करता है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश और असम के युवाओं की भी सराहना की, जिन्होंने लाखों किलो कचरा साफ कर स्वच्छता को आंदोलन बना दिया। पीएम मोदी ने कहा कि परिवार, समाज और युवाओं की ताकत मिलकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News