अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कनाडा को खुली चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर कनाडा ने चीन के साथ किसी भी तरह का व्यापार समझौता किया, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी उत्पादों पर सौ फीसदी टैरिफ लगा देगा। इस बयान के बाद अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है।
चीन को लेकर ट्रंप की सबसे बड़ी चिंता
डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि कनाडा, चीन के लिए अमेरिका में माल भेजने का रास्ता बनता जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा ने खुद को चीन के लिए ड्रॉप ऑफ पोर्ट बना दिया, तो यह उसकी सबसे बड़ी रणनीतिक गलती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी भी हाल में चीनी सामान को अपने बाजार में घुसने नहीं देगा, चाहे इसके लिए कितने ही सख्त कदम क्यों न उठाने पड़ें।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का सख्त संदेश
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि जैसे ही कनाडा चीन के साथ कोई समझौता करेगा, वैसे ही कनाडा के सभी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाया जाएगा। उनका कहना है कि यह फैसला तुरंत लागू होगा और इसमें कोई ढील नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने दो टूक कहा कि उनकी नीति अमेरिका फर्स्ट है और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।
सुरक्षा मुद्दों पर भी कनाडा पर निशाना
व्यापार के साथ साथ सुरक्षा को लेकर भी ट्रंप कनाडा से नाराज हैं। उन्होंने कनाडा द्वारा ग्रीनलैंड में प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट को ठुकराने पर कड़ी आलोचना की। ट्रंप का कहना है कि यह परियोजना कनाडा की सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद थी, लेकिन कनाडा अमेरिका के साथ खड़े होने के बजाय चीन के करीब जा रहा है।
Read Also:Oppo Find N6 की एंट्री करीब, फोल्डेबल फोन में मच सकता है तहलका
कनाडा की अर्थव्यवस्था पर मंडराता खतरा
ट्रंप की इस धमकी ने कनाडा की अर्थव्यवस्था की नींद उड़ा दी है। अमेरिका कनाडा का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। अगर सौ फीसदी टैरिफ लगाया गया, तो कनाडा का निर्यात बुरी तरह प्रभावित होगा। कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और रोजगार पर भी असर पड़ेगा। अब पूरी दुनिया की नजर इस बात पर है कि क्या कनाडा अमेरिका के दबाव में झुकेगा या चीन के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करेगा।





