Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मरीज की जगह एम्बुलेंस में ढो रहे थे सागौन; ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप’ में 6 तस्कर गिरफ्तार।

By
On:

खबरवाणी

मरीज की जगह एम्बुलेंस में ढो रहे थे सागौन; ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप’ में 6 तस्कर गिरफ्तार।

एम्बुलेंस से हो रही थी सागौन की तस्करी, वन विभाग ने वाहन जब्त कर 6 को दबोचा।

108 जननी एक्सप्रेस से कीमती सागौन की तस्करी, वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा।

नरसिंहपुर। जिले में ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप’ के तहत वन विभाग ने सागौन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक एम्बुलेंस से अवैध सागौन ले जाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

​ऐसे मिली सफलता:
वन मंडल अधिकारी के निर्देशन एवं उप वन मंडल अधिकारी व वन परिक्षेत्र अधिकारी गोटेगांव के मार्गदर्शन में सिलवानी-बरहटा मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम ने संदेही 108 जननी एक्सप्रेस (क्रमांक CG 04 NZ 5976) को रोका। तलाशी लेने पर एम्बुलेंस के भीतर से सागौन के 10 नग अवैध वनोपज बरामद हुए।

कार्यवाही और गिरफ्तारी:
पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी सुमित चौधरी (निवासी बरहटा) सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने वाहन और वनोपज को जब्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 32526/07 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग की टीम और सुरक्षा श्रमिकों की भूमिका सराहनीय रही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News