Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

By
On:

खबरवाणी

छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी कर वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

​छात्राओं पर टिप्पणी मामला: एसपी के निर्देश पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा।

नरसिंहपुर। थाना स्टेशनगंज अंतर्गत स्कूली छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पृष्ठभूमि:
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में आया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिए

पुलिस की कार्रवाई:
गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की घेराबंदी की। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम डांगीढ़ना में दबिश देकर दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा दोनों के विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक वैधानिक कार्रवाई की गई है।

​गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

​राजेन्द्र लोधी (20 वर्ष), निवासी ग्राम चौराखेड़ा।
​अमित सेन (23 वर्ष), निवासी ग्राम डांगीढाना।

​पुलिस की अपील:

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के दुरुपयोग या किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News