Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घोड़ाडोगरी में आसान होगा सफर, बनेंगी नई सड़कें और पुल

By
On:

खबरवाणी

घोड़ाडोगरी में आसान होगा सफर, बनेंगी नई सड़कें और पुल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना से गांव-गांव तक पहुंचेगा विकास

भौंरा। घोड़ाडोगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और वनांचल अंचल के लिए सड़क एवं पुल निर्माण के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। विगत दो वर्षों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 210 किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़कों तथा दो महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे दूरस्थ ग्रामों, मजरा-टोलों और आदिवासी अंचलों को बारहमासी सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV के अंतर्गत आगामी वर्षों में घोड़ाडोगरी विधानसभा में 153.75 किलोमीटर लंबाई की 56 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना के तहत 37.84 किलोमीटर लंबाई की 57 सड़कों को स्वीकृति दी गई है, जिससे छोटे और दुर्गम बसाहटों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण योजना में घोड़ाडोगरी विधानसभा के दो पुल शामिल किए गए हैं। इनमें चोपना रोड स्थित झोली-2 में 120 मीटर लंबा पुल तथा धर्मपुर से नारायणपुर मार्ग पर 90 मीटर लंबा पुल का निर्माण प्रस्तावित है। इन पुलों के बन जाने से वर्षा काल में आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के

महाप्रबंधक आर के जैन एवं विभागीय अधिकारी सोलंकी

ने विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके के साथ बैठक कर स्वीकृत परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक गंगा सज्जन सिंह ने कहा कि घोड़ाडोगरी विधानसभा का बड़ा हिस्सा ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां सड़क और पुल जैसी मूलभूत सुविधाएं विकास की रीढ़ हैं। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मजरा-टोला योजना से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। हमारी प्राथमिकता है कि सभी स्वीकृत कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरे हों, ताकि ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक पहुंच आसान हो सके। क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगा। आने वाले वर्षों में घोड़ाडोगरी विधानसभा को सड़क कनेक्टिविटी के मामले में एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News