Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विधायक देशमुख के प्रयासों से क्षेत्र की 17 सिंचाई परियोजना स्वीकृत

By
On:

खबरवाणी

विधायक देशमुख के प्रयासों से क्षेत्र की 17 सिंचाई परियोजना स्वीकृत

5688 हेक्टयर कृषि भूमि होंगी सिंचित

मुलताई। विधानसभा क्षेत्र में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने प्रयासों से 17 सिचाई परियोजना को स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र की 5688 हेक्टेयर भूमि सिंचित होंगी। भाजपा मीडिया प्रभारी रामचरण मालवीय ने बताया विकासखंड के 15 हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में छात्राओं की साईकिल रखने साइकिल स्टैंड का न67. 50 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत कराया गया है। मुख्यमंत्री स्टांप ड्यूटी मद से वर्ष 2024 में 15 गांव में टिन शेड युक्त सामुदायिक भवन को सस्वीकृति दिलाई। वही तीन गांव में मोक्ष धाम में यात्री प्रतीक्षालय,दो गांव में 37.94 की लागत से तालाबों में घाट निर्माण का कार्य,5 गांव में शासकीय विद्यालय की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य रुपए 48 लाख 84 हजार की लागत स्वीकृत किए गए। 10 गांव में पुलिया निर्माण कार्य रुपए 1 करोड़ 39 लाख 84 हजार की लागत से, डहुआ में शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कार्य 18 लाख की लागत से, 13 गांव में एक करोड़ 9 लाख 41000 की लागत से सीसी सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। तीन सांस्कृतिक मंच का निर्माण 48 लाख की लागत से स्वीकृति एवं तीन गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराए जाने स्वीकृति शासन से दिलाई गई। विधायक देशमुख ने वर्ष 2025 की विधायक निधि से 14 ग्रामों में यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु रुपए 36 लाख 73 हजार, 9 ग्रामों की सड़क मरम्मत के कार्य हेतु 17 लाख 32 हजार, 32 गांव में वाटर टैंकर हेतु 86 लाख 40 हजार, नगर पालिका के वाचनालय में फर्नीचर हेतु 1 लाख, भिलाई में नाली निर्माण हेतु 6 लाख, टेमझरा और बरई में ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण हेतु रुपए 5 लाख 19 हजार 886, 2 ग्रामों के टीन शेड सामुदायिक भवन अथवा संस्कृतिक भवन के निर्माण हेतु रुपए 6 लाख, और एक गांव में ग्रेवल सडक के निर्माण हेतु 670000 की राशि स्वीकृत कराई गई।वित्तीय वर्ष 2025 में 2024- 25 की विशेष निधि से पांच गांव में सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु रुपए एक करोड़ 25 लाख की राशि शासन से स्वीकृत कराई गई।इसी प्रकार दो गांव में मोक्ष धाम में यात्री प्रतीक्षालय हेतु रुपए 32 लाख 80 हजार , 02 गांवों में तालाब घाट निर्माण के लिए रुपए 35 लाख, 06 स्कूलों में बाउंड्रीवल निर्माण हेतु रुपए 78 लाख 80 हजार एवं बिरुलबाजार में बस स्टैंड के सीमेंटीकरण हेतु रुपए 37 लाख 90 हजार , 11 ग्रामों में पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ 3 लाख 74 हजार की राशि शासन से स्वीकृत कराई गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News