IPL 2026 की तैयारियों में जुटी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सीजन शुरू होने से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। मेगा ऑक्शन में जिस युवा खिलाड़ी पर फ्रेंचाइज़ी ने जमकर पैसा लुटाया था, वही अब चोटिल होकर टीम के लिए चिंता का कारण बन गया है। महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की टीम के लिए यह खबर किसी बुरी खबर से कम नहीं।
मेगा ऑक्शन में CSK ने लगाया था बड़ा दांव
IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में CSK ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था। टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई थी। इनमें से एक नाम था उत्तर प्रदेश के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर, जिन्हें रवींद्र जडेजा के ट्रेड के बाद टीम का अहम हिस्सा माना जा रहा था।
रणजी ट्रॉफी में लगी चोट, बढ़ी CSK की टेंशन
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे चरण में यूपी और झारखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त प्रशांत वीर के कंधे में चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ग्रेड-2 शोल्डर इंजरी हुई है। इस वजह से वह करीब 4 से 5 हफ्तों तक क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं।
IPL से पहले मैच प्रैक्टिस नहीं मिल पाएगी
चोट की वजह से प्रशांत वीर को IPL 2026 से पहले किसी भी बड़े मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। ऐसे में वह सीधे IPL के मंच पर वापसी कर सकते हैं। चोट से उबरकर इतने बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। यही बात CSK मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रही है।
शानदार फॉर्म में थे प्रशांत वीर
चोट से पहले प्रशांत वीर का प्रदर्शन शानदार रहा था। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया था। उनकी निरंतरता देखकर CSK को भरोसा था कि वह टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। इससे पहले कार्तिक शर्मा भी चोटिल हुए थे, लेकिन वह अब फिट होकर मैदान में लौट चुके हैं।
Read Also:Bal Thackeray Birthday Special: एक इशारा और थम जाती थी मुंबई
IPL 2026 में दमदार वापसी की तैयारी में CSK
पिछला सीजन CSK के लिए कुछ खास नहीं रहा था, इसलिए फ्रेंचाइज़ी IPL 2026 में धमाकेदार वापसी करना चाहती है। लेकिन प्रशांत वीर की चोट ने टीम की रणनीति पर असर डाल दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि CSK मैनेजमेंट इस स्थिति से कैसे निपटता है और क्या प्रशांत वीर समय पर फिट होकर टीम को मजबूती दे पाते हैं या नहीं।
CSK फैंस के लिए फिलहाल यह खबर निराशाजनक जरूर है, लेकिन उम्मीद यही है कि यह युवा खिलाड़ी जल्द ही पूरी तरह फिट होकर पीली जर्सी में जलवा दिखाएगा।





