Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM Modi Kerala Visit: केरल को मिली 4 नई ट्रेनों की सौगात

By
On:

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल दौरे के दौरान राज्य को बड़ी रेलवे सौगात दी है। पीएम मोदी ने 4 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे केरल की रेल कनेक्टिविटी तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक से और मजबूत हो गई है। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक लोकल पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों से आम यात्रियों को तेज, सस्ता और आरामदायक सफर मिलेगा।

तिरुवनंतपुरम से तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से तमिलनाडु के तांबरम तक चलेगी। इसके प्रमुख स्टेशन हैं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पालक्काड़, कोयंबटूर, सेलम, विलुपुरम और तांबरम। इस ट्रेन से केरल और चेन्नई के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। खास तौर पर आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और व्यापारियों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा। अमृत भारत एक्सप्रेस होने के कारण इसमें बेहतर कोच, साफ-सफाई और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

तिरुवनंतपुरम से चारलापल्ली हैदराबाद अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन केरल को सीधे तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जोड़ेगी। इसके मुख्य स्टेशन हैं तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पालक्काड़, कोयंबटूर, इरोड, सेलम, अनंतपुर, कर्नूल, महबूबनगर और चारलापल्ली। इस रूट से केरल में काम करने वाले तेलंगाना के लोग और हैदराबाद में नौकरी करने वाले केरलवासी सीधे लाभान्वित होंगे।

नागरकोइल से मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन तटीय इलाकों को जोड़ने वाली एक अहम सेवा साबित होगी। इसके प्रमुख स्टेशन नागरकोइल, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड और मंगलुरु हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन, व्यापार और धार्मिक यात्राओं को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। खासकर केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के लिए यह ट्रेन बेहद फायदेमंद मानी जा रही है।

गुरुवायुर से त्रिशूर पैसेंजर ट्रेन

यह लोकल पैसेंजर ट्रेन खास तौर पर केरल के भीतर रोजाना सफर करने वालों के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन गुरुवायुर से पुथुर, वडक्कनचेरी होते हुए त्रिशूर तक चलेगी। गुरुवायुर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, छात्रों और दैनिक यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

Read Also:Neha Singh Rathore Case: पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर फिर फंसी कानूनी पचड़े में

केरल को क्या मिलेगा फायदा

रेल मंत्रालय के अनुसार इन नई ट्रेनों का मकसद केरल को दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों से बेहतर तरीके से जोड़ना है। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि रोजगार, पर्यटन और व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी। पीएम मोदी का यह कदम केरल के रेलवे विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News