Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मेहमान बनकर आए रिश्तेदारों ने उड़ाए सोने के जेवर

By
On:

खबरवाणी

मेहमान बनकर आए रिश्तेदारों ने उड़ाए सोने के जेवर

खबरवाणी न्यूज़ रफीक

सारनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ोना की गुरुकृपा कॉलोनी में मेहमान बनकर आए रिश्तेदारों द्वारा सोने के जेवर चोरी करने के मामले का सारनी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में करीब 5 लाख 13 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारनी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयपाल इवनाती, नितिन उईके,श्रीराम उइके, राम सिंह इवने एवं सारनी पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार फरियादी राजेश पिता भाऊराव सूर्यवंशी, निवासी गुरुकृपा कॉलोनी बगड़ोना ने 17 जनवरी को थाना सारनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 13 जनवरी को उसकी रिश्तेदार अपनी दो बालिकाओं के साथ मेला घूमने के लिए बगड़ोना आई थीं और उसके घर पर ठहरी थीं। 17 जनवरी को उनके जाने के बाद अलमारी से रखे सोने के जेवरात गायब पाए गए।
विवेचना के दौरान विधि विरुद्ध बालिका से पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की गई। बालिका ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात उसने अपने परिचित धीरज उर्फ बिट्टू गोयल, उम्र 20 वर्ष, निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोसमी, थाना कोतवाली, जिला बैतूल को दे दिए थे। इस सूचना पर सारनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धीरज उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मशरूका बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के जेवरात, दो एप्पल आईफोन, यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल एवं 13,500 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, वहीं विधि विरुद्ध बालिका के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News