खबरवाणी
अन्य वार्डो में चले गए मतदाताओं के नहीं काटे जाए नाम
मुलताई।नगर के वार्डो में किराए से रहा रहे कई मतदाता वार्ड छोड़कर दूसरे वार्डो में किराए से निवास करने लगे है या स्वयं का मकान बना लेने के कारण चले गए है, ऐसे मतदाताओं के नाम नहीं काटे जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम राजीव कहार को ज्ञापन सौपा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण यादव, नपा उपाध्यक्ष शिव कुमार माहौरे,किशोर सिंह परिहार, लोकेश यादव एवं आशीष सोनी द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया नगर के विभिन्न वार्डों में निवासरत कुछ मतदाता जो वर्तमान में किसी अन्य वार्ड में किराये से और कुछ पूर्व के वार्ड से निकलकर अन्य वार्ड के अपने मकान मे निवासरत है।ऐसे मतदाताओं के बिना सहमति के नाम नहीं काटे जाए।कांग्रेसियों ने ऐसे मतदाताओं के नाम यथावत रखे जाने की मांग की है।





