IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाना है। नागपुर में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया का हौसला सातवें आसमान पर है, लेकिन इस जीत के बावजूद प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना बनती दिख रही है। वजह है टीम के स्टार ऑलराउंडर की चोट।
पहले टी20 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर दमदार खेल दिखाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन ठोक दिए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन बना डाले। आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने भी अपनी पावर हिटिंग से फैंस का दिल जीत लिया और 20 गेंदों में 44 रन जड़ दिए।
न्यूजीलैंड की टीम दबाव में दिखी
239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और कीवी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 190 रन ही बना सकी और भारत ने मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
अक्षर पटेल की चोट बनी चिंता का कारण
पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय अक्षर पटेल को अपनी ही गेंद पर गंभीर चोट लग गई। गेंद सीधा उनकी उंगली पर लगी और खून तक निकल आया, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इस घटना के बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या अक्षर पटेल दूसरा टी20 खेल पाएंगे या नहीं।
क्या प्लेइंग 11 में होगा बदलाव
अब तक बीसीसीआई की तरफ से अक्षर पटेल की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अगर अक्षर दूसरे टी20 के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट स्पिन विकल्प को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
Read Also:iPhone 18 Pro में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव? डिजाइन से लेकर कीमत तक कितना अलग होगा iPhone 17 Pro से
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
दूसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकती है। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।





