Vande Bharat Sleeper Train: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आज से पटरी पर दौड़ पड़ी है। अब लंबी दूरी का सफर भी वंदे भारत के आराम और रफ्तार के साथ किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को इसे हरी झंडी दिखाई थी और आज यानी 22 जनवरी 2026 से इसकी नियमित सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन हावड़ा से कामाख्या के बीच चलेगी और करीब 970 किलोमीटर का सफर सिर्फ 14 घंटे में पूरा करेगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का टाइम टेबल
यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 27575 हावड़ा से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगली सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर कामाख्या पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 27576 कामाख्या से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगली सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। रात के सफर में यात्रियों को पूरा स्लीपर कम्फर्ट मिलेगा।
कितना लगेगा किराया, जानिए क्लास वाइज रेट
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में किराया क्लास के हिसाब से तय किया गया है। हावड़ा से गुवाहाटी के लिए एसी थ्री टियर का किराया 2299 रुपये रखा गया है। एसी टू टियर के लिए 2970 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 3640 रुपये चुकाने होंगे। किराए पर पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से लग सकता है।
किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
हावड़ा से चलकर यह ट्रेन कई बड़े और अहम स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया जंक्शन शामिल हैं। इसके बाद ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन कामाख्या पहुंचेगी।
यात्रियों को क्या मिलेगा खास अनुभव
यह ट्रेन खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बनाई गई है जो लंबी दूरी में भी आराम और समय की बचत चाहते हैं। स्लीपर कोच पूरी तरह मॉडर्न हैं, जिनमें बेहतर बेड, लाइटिंग, साफ सुथरे टॉयलेट और स्मूद राइड का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन फ्लाइट से सफर करने वाले प्रीमियम यात्रियों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगी।
Read Also:Trump Exclusive: पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त, भारत से जल्द होगी बड़ी डील
रेलवे को होगा बड़ा फायदा
रेलवे को उम्मीद है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों से प्रीमियम सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। वित्त वर्ष 2025 26 में यात्री राजस्व में करीब 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है। इस ट्रेन से प्रति बर्थ प्रति किलोमीटर कमाई भी ज्यादा होगी, जिससे रेलवे की आमदनी मजबूत होगी।





