Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मतदाता सूची पुनरीक्षण के अद्यतन,सुधार कार्य को लेकर भौंरा बीजादेही मंडल में समीक्षा बैठक

By
On:

खबरवाणी

मतदाता सूची पुनरीक्षण के अद्यतन,सुधार कार्य को लेकर भौंरा बीजादेही मंडल में समीक्षा बैठक

भौंरा। बुधवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत अद्यतन एवं सुधार कार्य को लेकर भौंरा बीजादेही मंडल में भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार एवं विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने मतदान केंद्र क्रमांक 32, 33, 34, 35, 36, 37 एवं 40 के बूथ स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मतदाता सूची पुनरीक्षण दल, प्रभारी एवं बूथ लेवल एजेंटों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, त्रुटि सुधार तथा पात्र मतदाताओं के नाम छूटने जैसी समस्याओं पर बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला अध्यक्ष एवं विधायक ने सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने, घर-घर संपर्क बढ़ाने तथा दस्तावेजों की जांच के साथ शत-प्रतिशत शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसमें किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे और सूची पूरी तरह त्रुटिरहित रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी कार्यकर्ता आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता से ही निष्पक्ष और सशक्त लोकतंत्र का निर्माण होता है। बूथ स्तर पर कार्यरत सभी दलों को सक्रिय रहकर जनसंपर्क बढ़ाना होगा, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो सके।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News