खबरवाणी
विधायक ने क्षेत्र में करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात
मुलताई। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को शहर से जोड़ने के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने सड़के, शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अध्ययन में किसी तरह की बाधा ना आए उसके लिए भवन एवं कक्षा का निर्माण, पुस्तकालय में पुस्तक, स्कूल परिसर को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री वालों का निर्माण, आवा गमन सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण एंव क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रो में मोर्चरी रेफ्रिजरेटर की सुविधाये सहित गांव में चौपाल एवं संस्कृति मंच निर्माण की स्वीकृतियां दिलाई गई l भाजपा मीडिया प्रभारी राम चरण मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख 2 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों के लिए अलग-अलग योजना के तहत विभिन्न विकास निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाकर अनेक सौगात प्रदान की है l जिसमें वर्ष 2024 में खनिज मद योजना 2024 के अंतर्गत 6 स्कूलों की सामान्य मरमत कार्य कराए जाने हेतु राशि रुपए 15 लाख 33 हजार, विद्यालय में कक्षाओं के निर्माण हेतु राशि रुपए 30 लाख 17 हजार, उप स्वास्थ्य केदो में मोर्चरी रेफ्रिजरेटर के क्रय हेतु राशि रुपए 33 लाख 66 हजार, 15 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु राशि रुपए 30 लाख, ग्राम परसोडी में पुलिया निर्माण हेतु राशि रुपए 22 लाख, 3 ग्रामों में स्कूलों की बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु राशि रुपए 26 लाख शासकीय विद्यालयों की पांच अतिरिक्त कक्षा के निर्माण हेतु रुपए 30 लाख स्वीकृत कराए गए lबस्ती विकास योजना 2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मुलताई में दो ग्रामों में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु रुपए 20 लाख की राशि तथा 4 ग्रामों में सीमेंट सड़क के निर्माण हेतु रुपए 14 लाख की राशि स्वीकृत की गई। विधायक देशमुख द्वारा वर्ष 2024 की विधायक निधि से 16 ग्रामों में यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु रुपए 46 लाख 78 हजार 956, दो स्कूलों की बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु रुपए 580000, 5 स्कूलों में पुस्तकालय में पुस्तक के क्रय करने हेतु रुपए 10 लाख, दो ग्रामों में सीमेंट सड़क के निर्माण हेतु रुपए 848743, 5 ग्रामों में सांस्कृतिक मंच के निर्माण हेतु रुपए 14 लाख, 5 ग्रामों में सड़कों के मरम्मत कार्य हेतु रुपए 11 लाख, इसी प्रकार 51 ग्रामों में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु वॉटर टैंकर रुपए 1 करोड़ 46 लाख 80 हजार तथा नाली निर्माण हेतु ग्राम sondiya में 5 लाख की राशि शासन से स्वीकृत कराई गई l ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 7 गांव में रुपए 5 करोड़ 92 लाख 70000 की लागत से ग्रेवल सड़के स्वीकृत कराई गई साथ ही एक करोड़ 88 लाख 34000 की लागत से ग्राम सोमगढ़ में जलाशय के निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई। विधायक देशमुख जी द्वारा लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 6 गांव में सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई जिसमें पारसठानी से खडकवर तक 4:30 किलोमीटर के निर्माण हेतु रुपए 5 करोड़ 36 लाख 39 हजार की लागत से , dohlan से बिहर गांव तक साढे तीन किलोमीटर डामर सड़क मार्ग रुपए 4 करोड़ 37 लाख 37 हजार की लागत से , मीरापुर से चांदोराकला तक 3 किलोमीटर सड़क मार्ग रुपए 5 करोड़ 77 लाख 53 हजार की लागत से एवं मीरापुर से ताईखेड़ा तक 2.5 किलोमीटर सड़क मार्ग रुपए 4 करोड़ 49 लाख 39 हजार की लागत से तथा मोही से केंद्रीय विद्यालय अंडरपास हेतु, 0. 70 किलोमीटर की दूरी सड़क निर्माण के लिए रएक करोड़ 51 लाख 59 हजार रुपए की स्वीकृति शासन से दिलाई.





