Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2026 से पहले BCCI की बड़ी वापसी, Google की एंट्री से होगी करोड़ों की कमाई

By
On:

IPL 2026 से पहले बीसीसीआई के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आ रही है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर भारत सरकार की सख्ती के बाद बोर्ड को भारी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन अब Google की धमाकेदार एंट्री से बीसीसीआई की किस्मत एक बार फिर चमकती नजर आ रही है। इस डील से बोर्ड को करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है।

ऑनलाइन गेमिंग बैन से BCCI को लगा था तगड़ा झटका

सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग पर नए कानून लागू होने के बाद Dream11 और My11Circle जैसी बड़ी कंपनियों ने IPL से दूरी बना ली थी। ये कंपनियां पहले IPL की कमाई का बड़ा जरिया थीं। इनके हटते ही बीसीसीआई को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ और बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश में जुट गया।

Google Gemini की IPL में एंट्री तय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Gemini अगले तीन सीजन के लिए IPL से जुड़ सकता है। यह एक AI आधारित मेगा डील होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है। Google का यह कदम IPL को टेक्नोलॉजी के नए दौर में ले जाने वाला माना जा रहा है, जहां AI का इस्तेमाल दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

AI कंपनियों का क्रिकेट की ओर बढ़ता रुझान

यह पहली बार नहीं है जब कोई AI कंपनी क्रिकेट से जुड़ी हो। इससे पहले ChatGPT ने WPL 2026 के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसमें बोर्ड को दो साल के लिए करीब 16 करोड़ रुपये मिले थे। AI कंपनियों को अब यह साफ समझ आ गया है कि भारत जैसे विशाल बाजार में पहुंच बनाने का सबसे आसान रास्ता क्रिकेट है।

भारतीय बाजार पर Google Gemini की नजर

भारत की 140 करोड़ की आबादी और क्रिकेट के प्रति दीवानगी को देखते हुए Google Gemini की नजर सीधे भारतीय यूजर्स पर है। IPL जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी अपने AI टूल्स को करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकती है। यही वजह है कि बड़ी टेक कंपनियां अब क्रिकेट लीग्स में निवेश करने लगी हैं।

Read Also:Silver Price Today: चांदी रॉकेट की रफ्तार से उछली, क्या जनवरी में ₹3.50 लाख किलो के पार जाएगी कीमत?

IPL 2026 में आ सकते हैं और भी बड़े सौदे

सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई आने वाले समय में और भी बड़े ब्रांड्स के साथ करार कर सकता है। IPL 2026 का आगाज मार्च के आखिर में होने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि Google की एंट्री से IPL 2026 और भी भव्य होने वाला है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News