Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Silver Price Today: चांदी रॉकेट की रफ्तार से उछली, क्या जनवरी में ₹3.50 लाख किलो के पार जाएगी कीमत?

By
On:

 

Silver Price Today: चांदी की कीमतों ने एक बार फिर निवेशकों को चौंका दिया है। जनवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में सिल्वर ने ऐसा उछाल दिखाया है कि बाजार में हलचल मच गई है। MCX से लेकर रिटेल मार्केट तक चांदी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। 3 लाख रुपये का मनोवैज्ञानिक स्तर टूटने के बाद अब सबकी नजर अगले बड़े टारगेट ₹3.50 लाख प्रति किलो पर टिक गई है।

आज क्या है चांदी का ताजा भाव?

20 जनवरी 2026 को MCX पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट में चांदी की कीमत ₹3,16,355 प्रति किलो दर्ज की गई। सुबह 11:15 बजे तक इसमें ₹6,080 की जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों में रिटेल मार्केट में चांदी करीब ₹3,15,100 प्रति किलो बिक रही है।

क्या जनवरी में ही ₹3.50 लाख पार करेगी चांदी?

मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि यह लक्ष्य असंभव नहीं है। तकनीकी चार्ट के मुताबिक चांदी ने बड़ा “ब्रेकआउट जोन” पार कर लिया है। अगर यही तेजी बनी रहती है तो अगला टेक्निकल टारगेट ₹3.56 लाख प्रति किलो तक जा सकता है। खासकर ग्लोबल ट्रेड वॉर जैसी स्थितियां इस तेजी को और हवा दे सकती हैं।

क्या बीच में आ सकता है प्राइस करेक्शन?

हालांकि विशेषज्ञ यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि पिछले 15 दिनों में चांदी करीब 30–40% तक उछल चुकी है। ऐसे में ₹3.17 लाख के आसपास मुनाफावसूली (Profit Booking) देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो कीमतें अस्थायी रूप से ₹2.80 लाख तक फिसल सकती हैं। लेकिन इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए खरीद का मौका माना जा रहा है।

सिल्वर की इस ‘सुपर रैली’ के 3 बड़े कारण

पहला कारण है सप्लाई की भारी कमी। दुनिया लगातार पांचवें साल सिल्वर डेफिसिट का सामना कर रही है।
दूसरा कारण है इंडस्ट्रियल डिमांड। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, AI चिप्स में चांदी का कोई सस्ता विकल्प नहीं है।
तीसरा कारण है भू-राजनीतिक तनाव। अमेरिका-यूरोप ट्रेड वॉर, रूस और ईरान से जुड़ी अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर मोड़ दिया है।

Read Also:Budget 2026: बजट 2026 से नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी उम्मीदें

निवेशकों के लिए क्या है सलाह?

अगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडर हैं तो सावधानी बरतें, क्योंकि उतार-चढ़ाव तेज हो सकता है। वहीं लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चांदी अब भी मजबूत विकल्प बनी हुई है। आने वाले दिनों में सिल्वर निवेशकों की चांदी करवा सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

9 thoughts on “Silver Price Today: चांदी रॉकेट की रफ्तार से उछली, क्या जनवरी में ₹3.50 लाख किलो के पार जाएगी कीमत?”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News