Virat Kohli को लेकर एक बार फिर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है। जहां कुछ समय पहले उनके करियर और फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, वहीं अब दिग्गज खिलाड़ी खुद मान रहे हैं कि कोहली का सफर अभी लंबा है। पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डूल ने ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया है।
फॉर्म में लौटे किंग कोहली
हाल के महीनों में विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद उन्होंने 9 मैचों में 616 रन ठोक दिए हैं। इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद सवाल उठे, लेकिन इसके बाद कोहली ने जिस तरह रन बरसाए, उसने सबको चुप करा दिया।
ICC रैंकिंग में फिर नंबर वन
चार साल बाद विराट कोहली ने ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 स्थान वापस हासिल किया। यह दिखाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, अगर फिटनेस, मेहनत और भूख जिंदा हो। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए खड़े नजर आए।
साइमन डूल का बड़ा बयान
पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साइमन डूल, विराट कोहली की फिटनेस और जज्बे से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि 37 साल की उम्र में भी कोहली में वही जुनून दिखता है, जो किसी युवा खिलाड़ी में होता है। डूल के मुताबिक, कोहली अगले 8 साल तक टॉप लेवल ODI क्रिकेट खेल सकते हैं।
सबसे फिट खिलाड़ी हैं विराट
राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 124 रन की शानदार पारी खेली। इसी मैच के बाद साइमन डूल ने कहा कि कोहली अभी भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। रनिंग बिटवीन द विकेट, शॉट सिलेक्शन और फील्ड को पढ़ने की क्षमता आज भी लाजवाब है।
Read Also:Budget 2026: बजट 2026 से नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी उम्मीदें
45 साल तक खेलने की चाह
साइमन डूल ने यहां तक कह दिया कि वह चाहते हैं विराट कोहली 44 या 45 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें। उनका कहना है कि कोहली का मैच जिताने का जज्बा, टीम को मुश्किल हालात से निकालने की क्षमता और खुद के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों के लिए दौड़ने की आदत उन्हें खास बनाती है।





