खबरवाणी
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सार्वजनिक स्थान पर मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार
खबरवाणी न्यूज़ रफीक
सारनी। जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सारणी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हिंसा की गंभीर घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुश्री प्रिंयका करचाम के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी की रात फरियादी सजल गुर्जर (22) निवासी वेलफेयर कॉलोनी अपने पिता के साथ कार से पेट्रोल भराने जा रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ब्रजेश पटेल, सुमीर उर्फ भूरा, मोईन खान एवं सूरज उईके ने कार रोककर लोहे की रॉड से मारपीट की, जिससे फरियादी को गंभीर चोटें आईं। थाना सारनी में आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 18/26 धारा 126(2), 296(ए), 351(2), 115(2), 118(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने 19 जनवरी को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। आरोपियों से तीन लोहे की रॉड जप्त की गई हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उपनिरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक किशनलाल तथा आरक्षक महेश भलावी व आनंद कसोटिया की सराहनीय भूमिका रही





