खबरवाणी
रगड़गांव में बाईक से कट लगने के विवाद में की थी युवक की गला घोंटकर हत्या
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम रगड़गांव में बीते 14 जनवरी को एक किसान के कुए में मासोद निवासी युवक का शव मिला था। इस मामले मे पुलिस द्वारा जांच के बाद हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल से कट लगने के मामूली विवाद में गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया बीते 14 जनवरी 2026 को मासोद पुलिस चौकी में सूचना मिली थी कि ग्राम रगड़गांव चारसी रोड स्थित महंगू कुमरे के खेत के पास बने कुएं में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कुए से शव निकालकर पंचनामा बनाया गया। शव की पहचान मासोद निवासी 20 वर्षीय राज ठाकुर पिता स्व. राजू ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की गई तो मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को राज ठाकुर अपने ममेरे भाई डेविड राजपूत के साथ बाइक से रगड़गांव गया था। शाम करीब 5 बजे वह चारसी रोड पर यह कहकर अलग हो गया कि देर से लौटेगा, लेकिन वापस नहीं आया। रात में उसका मोबाइल बंद मिलने पर तलाश शुरू की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला।पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी मुलताई और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। कुएं का पानी निकलवाने पर शव औंधे मुंह मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से श्वास अवरोध के कारण मृत्यु होना पाया गया, जिसके बाद हत्या का अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने रगड़गांव निवासी 19 वर्षीय संदेही अमित कुमरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अमित ने स्वीकार किया कि शराब के नशे बाइक से कट लगने को लेकर हुए विवाद में उसने गमछे से राज का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, घबराकर उसने शव को कुएं में फेंक दिया था, जिससे यह दुर्घटना लगे. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक का आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी अमित कुमरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।





