खबरवाणी
आठनेर खंड के गरव्हा मंडल में हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
आठनेर।संघ शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम पूरा हिंदू सनातनी पूरे देश में समाज प्रत्येक ग्राम, मंडल,नगर में ग्राम उत्सव के रूप में मना रहा है। इसी तारतम्य में आठनेर खंड के गरव्हा मंडल में भी हिंदू सम्मेलन में पंच परिवर्तन के पांच आयाम को समाज में सामरिक आत्मसात करने का आव्हान, धर्म-कर्म को मन वचन से आचमन कर धर्म की रक्षा का प्रण करें। इसी क्रम में नितिन जी गर्गे ने हिंदू समाज को जातिगत विखंडन को दूर कर,जाति वैमनस्यता को छोड़कर हम सभी एक रहे, हिंदूत्व कीर्ति को अमर करने की जिम्मेदारी हम सब की एकता में है,हम विश्व गुरु हमारी संस्कृति के चिरंतन से है, संस्कृति का निर्वहन की जिम्मेदारी हमारी है, सकल हिंदू समाज है हम जाति विखंडन की सोच को दूर रखना है हम हिंदू हैं एक है यही भावना है संस्कृति हमारी है। इतिहास से सबक लेकर हमको अखंड रहने की आवश्यकता है।
हमारी एकता में अनेकता अखंडता संप्रभुता की संस्कृति है,सबको साथ लेकर चलने की, विश्व के कल्याण की भावना हमारी आत्मा में बसती है,हम किसी का अहित की भावना नहीं रखते है। गायत्री परिवार भी शताब्दी वर्ष बना रहा है,हमे पंच परिवर्तन के पांच आयाम को आत्मसात कर विश्व गुरु के रूप में पुनः स्थापित करने की आवश्यकता है। भारत-माता की पावन धरा पर अनेक मलेच्छों और विधर्मियों का आगमन हुआ हो, नि:संदेह उनकी मलिनता ने भारत माता को मैला करने के लाख कुत्सित प्रयास किये हों परन्तु हिन्दुओं के लिए माता तुल्य वंदनीय भारत माता सदा से हिन्दू_राष्ट्र है और सदैव हिन्दू_राष्ट्र रहेगा । श्री विश्वनाथ बर्डे,कृष्णा धोटे स्टूडियो ,काशीनाथ गलफट,भोजराज जी बर्डे नामदेव माथनकर जी,शंकर देशमुख डॉ सहदेव बर्डे संतोष भोपते मुन्ना बर्डे ,देवा बर्डे ,मनीष माथनकर विजय बर्डे, राम बर्डे ,एकनाथ जी गलफतजी ,शुभम बर्डे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में स्व -सहायता समूह ,बजरंग मंडल,गायत्री परिवार एवं भजन मंडली के बंधु भी उपस्थित रहे। धर्मेंद्र जी साहू कोषाध्यक्ष,नरेश जी रघुवंशी,आठनेर खंड के कार्यवाह पवन जी रायपुरे ने सम्मेलन में पधारे सभी सनातनी बंधुओ का आभार व्यक्त किया।





