Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Price: चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार 3 लाख के पार पहुंची कीमत

By
On:

 

Gold Silver Price:सोमवार को सर्राफा बाजार में ऐसा तूफान आया कि निवेशक भी हैरान रह गए। MCX पर चांदी की कीमत ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो का आंकड़ा पार कर लिया। मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट में चांदी की कीमत में एक ही झटके में 13 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सुबह करीब 11 बजे चांदी 3 लाख 1 हजार रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

सोना भी चमका, गोल्ड के दाम में जोरदार उछाल

चांदी के साथ साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। MCX पर 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए करीब 2,400 रुपये चढ़ गया। इसके बाद सोना 1 लाख 44 हजार रुपये से ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गई है। यानी निवेशकों के लिए सोना चांदी दोनों ही इस समय चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

आखिर क्यों 3 लाख के पार पहुंची चांदी की कीमत

चांदी में आई इस ऐतिहासिक तेजी के पीछे कई बड़े अंतरराष्ट्रीय कारण हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूरोप के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसमें फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं। यह बयान ग्रीनलैंड विवाद से जुड़ा माना जा रहा है, जिससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है।

ट्रेड वॉर का डर और डॉलर की कमजोरी बना वजह

ट्रंप के बयान के बाद अमेरिका और यूरोप के बीच ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। जब भी दुनिया में आर्थिक तनाव बढ़ता है, निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोना चांदी जैसे सुरक्षित निवेश में लगाते हैं। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में कमजोरी भी देखने को मिली है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सस्ते हो गए और उनकी मांग बढ़ गई।

Read Also:Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन

एक साल में चांदी ने निवेशकों को किया मालामाल

अगर रिटर्न की बात करें तो चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त फायदा दिया है। पिछले एक साल में चांदी ने करीब 190 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। अप्रैल 2023 में जहां चांदी करीब 95 हजार रुपये प्रति किलो थी, वहीं आज यह 3 लाख रुपये के पार निकल चुकी है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन और चिप निर्माण में चांदी की बढ़ती मांग भी इसकी कीमत को लगातार ऊपर ले जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News