Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

India vs New Zealand: इंदौर में निर्णायक मुकाबला, इतिहास के मुहाने पर भारत-न्यूजीलैंड

By
On:

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर थी। लेकिन इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ मैच जीता, बल्कि भारतीय जमीन पर इतिहास भी रच दिया।

मिचेल और फिलिप्स की शतकीय पारियों ने बदला मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हो गए और हेनरी निकोल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 131 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन ठोक दिए। इन दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बड़े लक्ष्य के सामने लड़खड़ाई भारतीय शुरुआत

338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बना सके, जबकि शुभमन गिल 23 रन पर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर भी दबाव में नजर आया और श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 रन ही बना पाए। शुरुआती विकेट गिरने से टीम इंडिया पर दबाव साफ दिखने लगा।

विराट कोहली की जुझारू सेंचुरी भी न दिला सकी जीत

एक छोर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 108 गेंदों में 124 रन बनाए। उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 53 रन और हर्षित राणा ने 52 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। पूरी भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई और लक्ष्य से 41 रन दूर रह गई।

Read Also:Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन

भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी वनडे में 41 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड ने भारतीय धरती पर वनडे सीरीज जीती हो। इससे पहले कीवी टीम भारत में कभी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई थी। यह जीत न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है और भारतीय टीम के लिए आत्ममंथन का विषय बन गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News