Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन

By
On:

Gold Silver Price: अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बीते एक हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों में ऐसी जबरदस्त उछाल देखने को मिली है कि बाजार में हलचल मच गई है। खासतौर पर चांदी ने ऐसा छलांग लगाई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

एक हफ्ते में सोना हुआ हजारों रुपये महंगा

घरेलू बाजार में सोने की कीमतों ने मजबूती दिखाई है। पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना ₹3,320 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है, जबकि 22 कैरेट सोने में ₹3,050 की तेजी आई है। राजधानी दिल्ली में 18 जनवरी 2026 को 24 कैरेट सोना ₹1,43,930 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, वहीं 22 कैरेट सोना ₹1,31,950 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

बड़े शहरों में भी एक जैसे रेट, खरीदार परेशान

मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में भी सोने के भाव लगभग दिल्ली जैसे ही बने हुए हैं। इन शहरों में 24 कैरेट सोना ₹1,43,780 और 22 कैरेट सोना ₹1,31,800 प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है। बढ़ती कीमतों से जहां शादी-ब्याह के लिए गहने खरीदने वाले लोग चिंतित हैं, वहीं निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं।

चांदी ने मचाया तहलका, एक हफ्ते में ₹35,000 की छलांग

चांदी की कीमतों में आई तेजी ने तो बाजार में सनसनी फैला दी है। महज एक हफ्ते में चांदी ₹35,000 प्रति किलो महंगी हो गई है। 18 जनवरी की सुबह चांदी का भाव ₹2,95,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। साल 2026 में अब तक चांदी करीब 22.4 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है, जो इसकी बढ़ती डिमांड और निवेश आकर्षण को दिखाता है।

Read Also:US senators written letter to Trump: ट्रंप का टैरिफ वार और मोदी की खामोश रणनीति

ग्लोबल फैक्टर्स ने दिया सहारा, आगे भी रह सकती है तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। ग्लोबल मार्केट में सोना करीब $4,603.51 प्रति औंस और चांदी $90.33 प्रति औंस के आसपास बनी हुई है। अमेरिका में कमजोर महंगाई आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। जब ब्याज दरें घटती हैं, तो निवेशक सुरक्षित निवेश यानी सोना-चांदी की ओर रुख करते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

16 thoughts on “Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News