Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल का महा मुकाबला

By
On:

Vijay Hazare Trophy Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला आज विदर्भ बनाम सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। यह हाई-वोल्टेज मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर आयोजित किया गया है। 18 जनवरी 2026 की शाम तक देश को इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का नया चैंपियन मिल जाएगा। दोनों टीमें पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करती हुई फाइनल तक पहुंची हैं, ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त भिड़ंत की उम्मीद है।

टॉस का फैसला और मैच की शुरुआत

फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने विदर्भ के कप्तान हर्ष दुबे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टॉस के बाद कप्तान देसाई का मानना था कि बाद में ओस और पिच की हालत को देखते हुए लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। वहीं विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की रणनीति के साथ उतरी है।

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों की चांदी

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड की पिच को देखकर यही कहा जा सकता है कि आज बल्लेबाजों का दिन है। पिच सख्त है और उसमें नमी बिल्कुल नहीं है, जिससे गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही है। ऐसे विकेट पर बड़े शॉट खेलना आसान होता है और 300 से ज्यादा का स्कोर भी मुमकिन माना जा रहा है। यही वजह रही कि सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।

कहां देखें लाइव मैच

अगर आप यह फाइनल मुकाबला घर बैठे देखना चाहते हैं तो आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। विदर्भ बनाम सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं टीवी पर मैच का लुत्फ उठाने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर ट्यून करना होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला मिस करना किसी गुनाह से कम नहीं।

Read Also:US senators written letter to Trump: ट्रंप का टैरिफ वार और मोदी की खामोश रणनीति

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सौराष्ट्र की प्लेइंग XI में कप्तान और विकेटकीपर हार्विक देसाई के साथ अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया जैसे नाम शामिल हैं, जो किसी भी वक्त मैच पलटने का दम रखते हैं।वहीं विदर्भ की प्लेइंग XI में कप्तान हर्ष दुबे, तेज गेंदबाज यश ठाकुर और दर्शन नालकांडे पर खास नजर रहेगी। दोनों टीमों का संतुलन शानदार है और यही वजह है कि फाइनल मुकाबला कांटे का होने वाला है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News