IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछली गलतियों को सुधारकर जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन इस अहम मैच से पहले रविंद्र जडेजा की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
जडेजा को मिला अपने ही साथी का साथ
इंदौर वनडे से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविंद्र जडेजा का खुलकर समर्थन किया। सिराज ने साफ कहा कि टीम मैनेजमेंट और खिलाड़ी जडेजा की काबिलियत पर पूरा भरोसा रखते हैं। उन्होंने माना कि जडेजा का हालिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनकी क्लास खत्म हो गई है। देसी अंदाज में कहें तो टीम का मानना है कि जडेजा अभी भी मैच पलटने की दम रखते हैं।
लगातार गिरती फॉर्म बनी चिंता
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो जडेजा का प्रदर्शन वाकई निराशाजनक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और गेंद से 0/44 और 0/56 जैसे आंकड़े दर्ज हुए। बल्लेबाजी में भी वह सिर्फ 4 और 27 रन ही बना सके। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, जहां वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या जडेजा वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाएंगे।
सिराज का भरोसा: बस एक विकेट की बात
मोहम्मद सिराज ने जडेजा का बचाव करते हुए कहा कि खराब फॉर्म से निकलने के लिए कभी-कभी सिर्फ एक सफलता की जरूरत होती है। सिराज के मुताबिक जैसे ही जडेजा को एक विकेट मिलेगा, उनका आत्मविश्वास लौट आएगा और फिर सबको पुराना जडेजा देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है। टीम इंडिया को भरोसा है कि जडेजा बड़े मैच में खुद को साबित करेंगे।
वर्ल्ड कप 2027 से पहले अहम कड़ी
टीम इंडिया अब धीरे-धीरे ICC वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है। जडेजा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर से टीम को गेंद और बल्ले दोनों से योगदान की उम्मीद रहती है। इंदौर का यह मुकाबला जडेजा के लिए भी खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा मौका है।
Read Also:US senators written letter to Trump: ट्रंप का टैरिफ वार और मोदी की खामोश रणनीति
देसी उम्मीदें अब जडेजा से
भारतीय फैंस जानते हैं कि जडेजा बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। दबाव में उनका प्रदर्शन अक्सर और निखर कर सामने आता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंदौर वनडे में क्या जडेजा अपने आलोचकों को जवाब दे पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया और फैंस दोनों की निगाहें उन पर टिकी होंगी, क्योंकि एक दमदार प्रदर्शन पूरी तस्वीर बदल सकता है।





